आज हम बात करने वाले है। कि इंडिया में टॉप 10 हिंदी ब्लॉगर कौन से है। जिन्होंने इंटरनेट के माध्यम से लोगों तक अच्छी अच्छी और तरह तरह की जानकारी पहुंचा कर खुद की एक अलग पहचान कायम की है। सभी नए ब्लॉगर के मन में सवाल आता होगा कि टॉप 10 हिंदी ब्लॉगर कौन है? वैसे तो गूगल पर आज के समय में लाखो ब्लॉगर मौजूद है। पर उनमें से कुछ ही चुनिंदा ब्लॉगर है। जिन्होंने पूरी शिद्दत के साथ मेहनत की और एक सफल ब्लॉगर बन कर उभरे।
आज इन सभी ब्लॉगर्स की रैंकिंग बहुत ही अच्छी और ट्रैफिक भी बेहद अच्छा है। और दोस्तो मेरे अनुसार वह इंसान ही ब्लॉगिंग में सफल होता है जिनमे जुनून और सब्र होता है। दोस्तो इस पोस्ट को आखरी तक जरूर पढ़े । जिसके माध्यम से आपको टॉप 10 ब्लॉगर की जानकारी विस्तारपूर्वक प्राप्त होगी।
Top 10 Hindi bloggers list
1. Pavan Agrawal
Website – Dipawali
इस वेबसाइट पर मिक्स कंटेंट ज्यादा से ज्यादा होता है और यह लोगों को तरह तरह की जानकारी प्रदान करती है। इस वेबसाइट का ब्लॉगिंग की दुनिया में बहुत बड़ा और अच्छा योगदान रहा है।
*वेबसाइट की शुरुआत- फरवरी 2013
*विषय- जीवन परिचय, त्यौहार, पर्व, स्वास्थ्य,मोटिवेशनल, आदि।
*Alexa ranking -2,871 (1 January 2020)
*Income source – Adsense
2. Chandan
Website – Hindi me
यह वेबसाइट पूरी तरह से टैक्निकल वेबसाइट है। इस वेबसाइट का मकसद है। पूरे भारत को डिजिटल बनाने का है। और लोगो को टेक्नोलॉजी का ज्ञान देना। और इस ब्लॉग में नए अलग-अलग तरह के टेक्नोलॅजी की अपडेट हमेशा जानकारी देता है। और इस वेबसाइट की हमेशा कोशिश रहती है कि लोगों को सरल भाषा में इन कठिन Terms को समझाना।
*वेबसाइट की शुरुआत- फरवरी 2016
*Topic – Blogging, Seo, Money making, Inspiration, Education, latest teach information
*Alexa rank – 890 (1 January 2020)
*Income source- Adsense
3. Jumeeden khan
Website – Support me India
इस वेबसाइट का मकसद है कि किस तरह आसान तरीके से ब्लॉगिंग ,ऑनलाइन, पैसे कमाने से लेकर लोगो की मदद ज्यादा से ज्यादा करना। इस वेबसाइट का मकसद है। और यह हिन्दी की बहुत ज्यादा जानी मानी वेबसाइट है।
*वेबसाइट की शुरुआत- अक्टूबर 2015
* विषय- business ideas, money-making online, SEO, blogging,
*Alexa rank-1847(,25 March 2020,)
*Earning source- Adsense/Affiliate
4. Harsh Agrawal
Website – Shout me Hindi
यह वेबसाइट बहुत ही पॉपुलर है। इस वेबसाइट को हर कोई जानता है। यह वेबसाइट खासतौर पर seo, blogging की जानकारी उपलब्ध कराती है। और इस लिए यह वेबसाइट टॉप पॉपुलर वेबसाइट बनी है। अगर आपको भी ब्लॉगिंग में अच्छा परफॉर्म करना है तो आप इस वेबसाइट पर विजिट करके जानकारी ले सकते हैं।
*वेबसाइट की शुरुआत-जून 2015
*Alexa rank- 4050, (1 January 2020)
*विषय- money making, online, SEO, blogging, business ideas
*Earning source- Affiliate, AdSense
5. Gopal Mishra
Website – Achhi khabar
इस वेबसाइट का उद्देश्य हमेशा से यह रहा है कि किस तारा लोगों को वैल्यूवल कंटेंट दिया जाए। साइड क्यों ऑनर हमेशा लोगों को कहानी और quotes provide कराने में में तत्पर रहते हैं। इनका हिंदी ब्लॉगिंग में बड़ा ही योगदान रहा है।
*वेबसाइट की शुरआत- अगस्त 2011
*Alexa ranking – 3,147 (1 January 2020)
*विषय – self important, Hindi queries, Hindi story,
*Income source-Adsense/affiliate
6. Mayur k
Website – Gyani pandit
साइड का पहला मकसद यह रहा है कि किस प्रकार लोगों को biography motivational आदि पर ज्यादा से ज्यादा पर कंटेंट प्रोवाइडर करवाना है। और इस वेबसाइट पर आपको लॉग कंटेंट मिलेगा। इस कारण इनका हिंदी ब्लॉगिंग में काफी अच्छा योगदान रहा है।
*वेबसाइट की शुरुआत-सितंबर 2014
*विषय-biography, motivational, quotes
*Alexa ranking- 2,944 (1 January2020)
*Earning source- AdSense
7. Manoj Saru
Website – Catch How
इस वेबसाइट का मकसद लोगों की एजुकेशन से संबंधित जानकारी प्राप्त करवाना है। इनका एक youtube चैनल भी है जिस पर ये टेक्नोलॉजी की जानकारी देते है।
*वेबसाइट की शुरुआत- दिसम्बर 2016
*विषय – Mobile and Tecnology, Education tips, etc
*Alexa ranking – 49,706 (1 juanery 2020)
*Earning source- Adsense
8. Manish Vyas
Website – Happy Hindi
इस वेबसाइट का मकसद लोगों में सकारात्मक सोच पैदा करना। किस प्रकार लोग अपने जीवन को बेहतरीन दिशा दिखा सके यह इस वेबसाइट का अहम मकसद रहा है। इस वेबसाइट ने हिंदी ब्लॉगिंग में काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
*वेबसाइट की शरुआत- जुलाई 2014
*विषय- motivational articles, business ideas, biography, queries
*Alexa ranking-8,361 (1 January 2020)
*Earnnig sourse- Adesense
9. Pawan Kumar
Website – Hindi soch
इस वेबसाइट का मकसद हमेशा से लोगों को हिंदी के प्रति जागरूकता पैदा करना रहा है। इस कारण इनका ब्लॉगिंग की दुनिया में काफी बड़ा योगदान रहा है।
*वेबसाइट की शुरुआत- अक्टूबर2013
*विषय- motivational articles, quote, biography
*Income source- Adsense
*Alexa ranking- 6,182 (1 January 2020)
10. Amit Saxena
Website -Hindi techy
इस वेबसाइट का मकसद है रहा है कि लोगों को ज्यादा से ज्यादा technical के बारे में नॉलेज प्रोवाइड करना रहा है। उनकी कोशिश हमेशा रहती है कि यह सरल और आसान भाषा में लोगों तक ज्यादा से ज्यादा technical के बारे में जानकारी दे सकें। और इस वजह से इस वेबसाइट को ज्यादा जाना जाता है।
*वेबसाइट की शुरआत- नवंबर 2014
*विषय- IT computer, the Internet
*Alexa ranking -28,383 (1 January 2020)
*Earning source- Adsense
Post a Comment