घर पर फेशियल करना और बनाने का तरीका सीखें।
How to make facial at home in Hindi : नमस्कार दोस्तो आज हम घर पर ही फेशियल बनाने और करने का तरीका जानेंगे। जैसा कि आप सभी जानते है कि आज कल कोरोना वायरस की वजह से कही भी बाहर जाना मुश्किल हो गया है. इसलिए हम आपके लिए एक आसान तरीका लेकर आए है जिससे आप घर बैठे अपने चेहरे पर नूर व निखार ला सकते हैं।
तो आज हम आपको घर मे फेशियल करने का तरीका बताएगे. साथ ही यह भी बताएंगे कैसे आप घर में कुछ फेशियल तैयार कर सकते हैं, क्योंकि हम सभी जानते है कि बाहरी प्रोडेक्ट में मिलावट ज्यादा होती है. इसलिए यह फेस पैक आप खुद घर में बना सकते है और वो भी प्योर जिसमें कोई केमिकल नही होगा . आप वे फिक्र यूज कर सकते है।
जानिए कैसे करेगे आप फेशियल घर में :
* फ्रूट फेशियल : सबसे पहले सीखे फ्रूट फेशियल करना जो किसी भी प्रकार के स्किन पर फायदेमंद रहेगा . इसका कोई नुकसान नहीं होता. बस बताये गए सभी बातों का ध्यान रखें और वैसे ही करे.
सामग्री – फ्रूट क्रीम, फ्रूट पैक, गुलाब जल, हैड पट्टी, कॉटन, किलीजिंग मिल्क, टॉवल।
विधि – सबसे पहले गले पर टॉवल और सिर पर हैड पट्टी लगाए. अब चेहरे को किलीजिंग मिल्क से साफ करें. उसके बाद फेस पर फ्रूट क्रीम लगाए, फिर क्रीम और गुलाब जल का संतुलन बनाए. फिर एक से लेकर सभी स्टेप मसाज के करे वो भी हल्के हाथों से, और ऐसा लगभग 30 मिनट तक करे. मसाज के बाद चेहरा अच्छे से सूखा कर पोछे वो भी आराम-आराम से और फ्रूट पैक लगाए. उसके सूखने के बाद चेहरा ठीक से धो लें.
सावधानियां – (1) फेशियल करते समय रिंग नही पहने व नाखून कटे हो वरना आपको या कस्टमर को नाखून लगने का डर रहता है.
(2) फेशियल करने के बाद 24 घंटे तक साबुन से मुंह न धोए.
नोट – कुछ पैक हम घर में तैयार कर सकते है
1. पपीता का पैक
2. खीरे का पैक
3. चेरी का पैक
* स्क्रब फेशियल : जानिए कैसे करेंगे आप स्क्रब फैशियल और यह भी ध्यान रखे कि इस फेशियल को बड़े ही आराम से किया जाता है जो आपके फेस के अंदर के कोशिकाओं में जाकर चेहरे की गंदी की बाहर निकलता है.
सामग्री – स्क्रब पैक , कॉटन , फेस पैक.
विधि – पहले स्क्रब पैक चेहरे के ऊपर की तरफ लागए, मतलब नीचे से ऊपर की ओर करके क्रीम को लगाए. फिर 15 मिनट के बाद हल्के हाथों से मसाज स्टेप करे हथेलियों से नीचे से ऊपर की तरफ़ करे, और यही स्टेप आपको 10 मिनट तक करना है. फिर कॉटन से अच्छी तरह फेस साफ करें. फेशियल करें. फेशियल 20,25 मिनट करे , उसके बाद फेस पैक लगा दे और उसके सुख जाने लगाए रखे और फिर पानी से मुंह धो लें.
सावधानिया – स्क्रब साफ करते समय एक भी दाना न रह जाए. कोई भी फेशियल करते समय टाइम का ध्यान रखें.
सबसे पहले क्लीनर – 4,5 मिनट तक लगाए.
फिर उसके बाद स्क्रब – 5 मिनट तक लगाए.
फिर उसके बाद क्रीम – 10 मिनट तक लगाए .
फिर उसके बाद जेल – 7,8 मिनट तक लगाए .
फिर उसके बाद पैक – सूखने तक लगाए.
* निखार के लिए : अगर कैप्सूल डालने हो तो इन तीनो में से किसी एक मे मिलना होता है, 1. स्क्रब, 2. क्रीम , 3. जेल .
जानिए कैसे बनाये फेशियल घर में :
* टमाटर फेशियल: आइये आपको हम आज सबसे पहले सीखा रहे है टमाटर का फेशियल घर में कैसे बना सकते है यह सब बहुत आसान है घर में बनाना बस बताये गए बातो का ध्यान रखें .
सामग्री – टमाटर का पेस्ट बना ले , कच्चा दूध, मुल्तानी मिट्टी या फिर बाजार का फेस पैक, कॉटन , गुलाब जल.
विधि – सबसे पहले चेहरे पर गुलाब जल या फिर दूध से साफ करें फिर चेहरे को कॉटन से साफ करें. अब पूरे चेहरे पर मुल्तानी मिट्टी या फेस पैक का पेस्ट लगा दे . फिर सूखने पर साफ कर ले. इससे चेहरे पर दाग भी नहीं रह जाएगा. चेहरे पर निखार आ जाएगा.
नोट – पेस्ट बनते समय ध्यान रहे कि हमारे हाथ गंदे न हो. न मिर्च आदि लगी हो पेस्ट भी साफ बतर्न में बनाए .
* चॉकलेट फेशियल : यह फेशियल भी बनाना काफी आसान है. कुछ ही पैसों में घर पर बनाए यह फेशियल.
सामग्री – चॉकलेट 5 स्टार वाली , पाउडर का दूध , गुलाब जल.
विधि – सबसे पहले चॉकलेट को गुलाब जल में अच्छी तरह से मेल्ट करेंगे. जब चॉकलेट अच्छी तरह से मेल्ट हो जाये तो उसमें एक चम्मच मिल्क पाउडर डाल दें और मिक्स करके फेशियल करें.
नोट – फेशियल के सारे स्टेप ऊपर की ओर ही होते है. फेस पर चमक के लिए शहद लगाए .
आप सभी को यह आर्टिकल कैसा लगा। आप हमें कॉमेंट बॉक्स में कॉमेंट करके जरूर बताएं।
-ज्योति कुमारी
Post a Comment