Skin Care Tips in Hindi | Beauty Tips : जानिए छोटी-छोटी बातें और रखिए ख्याल अपनी त्वचा का…दोस्तों आज मैं आपके लिए लेकर आई हूँ, कुछ ऐसी बातें जिन से आप अपने त्वचा का ख्याल बहुत अच्छे से रख सकते हैं. फिर वह समस्या बालों की हो या फेस की. आज जो हम आपको बताने जा रहे हैं. उन तरीकों से ऐसी समस्या आपके आस पास भी नहीं होगी.
1. सबसे पहले हम आपको बताएंगे कि फेस पैक और ऑयली स्किन के बारे में, जिससे आप अपने ऑयली स्किन पर कौन सा पैक लगाए ये जान जायेगे.
*जौ का आटा कच्चा दूध और नींबू का रस लेकर उसे मिला लें अच्छे से फिर उसे चेहरे पर लगाए. 20 मिनट के बाद गुनगुने पानी से चेहरे को धो लें.
*गाजर उबालकर छोटे-छोटे टुकड़े कर लें. फिर उन्हें मसल कर चेहरे पर लगाए और आधे घंटे तक लगा रहने दे. बाद में चेहरे को धो लें.
*10 ग्राम मलाई में आधा नींबू का रस लगातार एक महीने तक चेहरे पर लगाए.
*1 चम्मच शहद में अण्डे की सफेदी मिलाकर चेहरे तथा गर्दन पर लगाए.
2. अब जानिए दूसरा जिसमे हम आपको बताएंगे कि कैसे आप चेहरे की झुर्रियों से छुटकारा पा सकते हैं.
*एक चम्मच अंडे की जर्दी में बराबर मात्रा में टमाटर व नींबू का रस मिलाकर चेहरे पर लगाए.
*एक चम्मच दही में एक चम्मच उहड़ की दाल का पाउडर मिलाकर इस पेस्ट को चेहरे पर लगाए. फिर सूखने पर पानी के छीटे मार कर और फिर गीले कॉटन से नीचे से ऊपर की तरफ पोछ कर फेस को साफ कर लें.
*एक चम्मच सिरके में आधा चम्मच जैतून का तेल मिलाकर चेहरे पर लगाए और 15 मिंट तक रखे. फिर पानी से धो लें.
*एलोवेरा का रस त्वचा पर लगते रहने से जल्दी झुर्रिया नहीं पड़ती है.
3. जानिए तीसरा की कैसे आप अपने होठों का ख्याल रख सकते हैं.
*सप्ताह में एक बार किसी भी कोल्ड क्रीम से थोड़ा शक्कर मिलाकर होठों पर स्क्रब करें.
*होठों का कालापन दूर करने के लिए उस पर नींबू लगाए , होठों पर गुलाब की पंखुड़ियों को रखने से होठ गुलाबी होते है.
*होठों का रूखापन दूर करने के लिए रोजाना रात को सोते समय नाभि में घी या तेल लगाएं.
*रात में होठों पर मखन लगाए इससे फ़टे होठ सफेद हो जाते है.
*एक चम्मच गुलाब जल में 3-4 बूंदे गिल्सरीन मिला कर रख ले, फिर रोजाना दिन में 3-4 बार होठो पर लगाए. इससे होठ सफेद होते है.
4. जानिए चौथा तरीका जिससे आप बालो का झड़ना रोक सकते है.
*हरा धनिया की पत्ती को ले और उसे पीस कर जूस निकल ले और सिर पर मसाज करें. सप्ताह में एक बार प्रयोग करना है.
*नीम की पत्तियों को एक घंटे पानी में उबाल कर ठंडा कर ले. बालों को फिर इसी पानी से धोएं .
*आंवले के रस में नींबू का रस मिलाकर बालों में लगने से बाल मजबूत होते है और डेंड्रफ से भी छुटकारा मिलता है.
5. जानिए पांचवा तरीका जिससे आप अपने नाखूनों को बढ़ सकते है और उसे आपने मनचाहे डंग से कैसे भी शेप दे सकते हैं और सुंदर बना सकते हैं.
*नाखून बढ़ाने के लिए कुछ बूंदे नींबू के रस के ले और 5-7 मिनट आधा चम्मच चीनी में मिलाकर नाखून पर रगड़ें यह रात को करना है.
*नाखून पॉलिश लगते समय नाखून के कोने छोड़कर नेल पॉलिश लागए . जिससे नाखुनो को ऑक्सीजन मिल सके और वह बढ़ सके.
*15 दिन में मेनीक्योर कराए.
*सप्ताह में एक दो दिन नाखुनो को बिना नेल पॉलिश के रहने दे.
आशा है कि आपको यह आक्टिकल पसंद आएगा और आप इन तरीकों से आपने आपको बहुत ही अच्छे से निखार पायगे. साथ ही इन छोटी छोटी समस्या से दूर भी रहेंगे।
(ज्योति कुमारी)
Post a Comment